सर्विस मतदाता घर बैठे कर सकतें हैं मत का प्रयोग, वीडियो जारी
सर्विस मतदाता घर बैठे कर सकतें हैं मत का प्रयोग, वीडियो जारी
नोएडा, 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा सभी सर्विस वोटर्स अपने मत का घर बैठे अपने प्रयोग कर सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने आयोग के सहयोग से तैयार की गई वीडियो को जारी किया है। स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं सहायक प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी सर्विस मतदाता घर बैठे अपने मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए एक वीडियो तैयार की गई है, जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो का अवलोकन कर सर्विस वोटर्स घर बैठे मतदान के दौरान अपने मत का ऑनलाइन प्रयोग कर सकते हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ताजा बर्फबारी, तापमान में गिरावट दर्ज