सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

ओडिशा सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

भुवनेश्वर, 09 जनवरी। ओडिशा सरकार ने राज्य में तीन स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के लिए मतदान की तरीखों का ऐलान करने का रास्ता साफ हो गया है।

राज्य में लागू तीन स्तरीय पंचायती राज में जिला स्तर पर जिला परिषद, ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति और गांव के स्तर पर ग्राम पंचायत का चुनाव होगा। राज्य सरकार ने यह अधिसूचना राज्य के निर्वाचन आयुक्त की शनिवार को मुख्य सचिव से हुई मुलाकात के बाद जारी की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लगातार 3 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटे पैंथर्स, पल्टन को 31-26 से हराया

अधिसूचना के मुताबिक, जगतसिंह पुर जिले के इरासामा ब्लॉक के अंतर्गत धिनकिया पंचायत को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतें अपने वार्ड सदस्य और सरपंच का चुनाव करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि एसईसी सोमवार को चुनावों की तरीख का ऐलान कर सकता है। अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के 30 जिला परिषद अध्यक्ष पदों में से 15 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 149 रन, कुल बढ़त 271 रन हुई

Related Articles

Back to top button