सरकारी स्कूल के अध्यापक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज..
सरकारी स्कूल के अध्यापक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज..
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/03/download-2023-03-15T145657.406.jpg)
अमेठी (उप्र), । अमेठी जिले में मोहनगंज क्षेत्र के एक गांव में एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक युवती से बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक इला मारन ने दर्ज मुकदमे के हवाले से मंगलवार को बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि वह सोमवार को गांव में ही स्थित एक सरकारी विद्यालय के पास पानी पीने गयी थी। तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनीस ने पानी मांगने के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करके उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट