सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा गांधी जयंती समारोह, प्रातः 09 बजे होगा ध्वजारोहण..

सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा गांधी जयंती समारोह, प्रातः 09 बजे होगा ध्वजारोहण..

कासगंज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर सभी राजकीय भवनांे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं भवनों पर महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये। उसके बाद गांधी जी के जीवन-संघर्ष उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायंे विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी ‘‘अन्त्योदय‘‘ की उनकी अवधारणा भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाये स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आॅनलाइन आयोजित की जाये, जिसमें जातिगत भेद भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जायें मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को समाप्त करने और समाजिक न्याय की अवधारणा एवं उसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासन की प्रतिबद्धता से जन- साधारण को अवगत कराया जायें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गांवो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न की जाये इस दिशा में शासन की पारदर्शी नीति और इस सम्बन्ध में किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयासों से भी जन साधारण केा अवगत कराया जाये, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलायें गये स्वाधीनता आन्दोलन, उत्तर प्रदेश में उसके व्यापक प्र्रभाव उनके महान व्यक्तित्व द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह व्यक्तिगत सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जाये, ‘‘सादा जीवन उच्च विचार‘‘ मितव्ययिता, नैतिकता ,भाईचारा तथा सर्वधर्म सम्भाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जायें, उन्हे यह भी बताया जाये कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना उनका पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए। ‘‘पंचायती राज‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लोकतंत्र की बुनियादी इकाई मानते थे, इन संस्थाओं की स्वायत्तता और स्वावलम्बन का सपना साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, उन निर्णयों से जन-साधारण को अवगत कराते हुए बताया जाये कि पंचायतें ग्रामीण विकास तथा ‘ग्राम-स्वराज‘ के नये मार्ग प्रशस्त करेंगी अब गांवो के विकास कार्यक्रमों में गावों के नागरिकों, मुख्यतः महिलाओं एवं निर्बल वर्ग के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी विकास सम्बन्धी शासन की प्राथमिकताआंे से जन मानस को विभिन्न संचार के माध्यम से अवगत कराते हुुए उन्हे अपेक्षित योगदान के लिए प्रेरित किया जाये साथ ही बेहतर वातावरण पैदा करके स्वच्छ प्रशासन देने के प्रयासों से भी आम जनता को विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा अवगत कराया जाये, प्रदेश सरकार ‘सबका विकास एवं सबका विश्वास‘ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत बनाने‘ की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है यह देश सभी धर्मो और सम्प्रदायों में पारस्परिक विश्वास, सद्भावना व एकता से ही प्रगति कर सकता हैं। प्रदेश में शांति एवं सद्भावना का वातावरण सृजित करने के लिए इस अवसर पर जनमानस की आॅनलाइन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों को प्रेरित तथा जागरूक भी किया जाए।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button