सपा व्यापार सभा के जावेद कुरैशी बने शहर अध्यक्ष : जोरदार स्वागत

सपा व्यापार सभा के जावेद कुरैशी बने शहर अध्यक्ष : जोरदार स्वागत

हाथरस, 11 जनवरी। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग के निर्देश पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रामू पौरूष द्वारा शहर के लाला का नगला निवासी युवा सपा नेता जावेद कुरैशी को सपा व्यापार सभा का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रामू पौरूष द्वारा वरिष्ठ युवा सपा नेता जावेद कुरैशी को सपा व्यापार सभा का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया है। वहीं जावेद कुरैशी के सपा व्यापार सभा के शहर अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

राज्य निर्वाचन आयोग ने 16 फरवरी से पांच चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की

इस मौके पर नवनियुक्त शहर अध्यक्ष जावेद कुरैशी ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा उन्हें जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ दायित्व दिया गया है, उसका वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे तथा समाजवादी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारी समाज को जोड़ा जाएगा। जिससे कि पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिल सके।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मुहर सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष जाकिर कुरैशी, वरिष्ठ सपा नेता डॉ. राधेश्याम रजक, पूर्व जिला महासचिव विशंभर सिंह एडवोकेट,

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

धर्म को अंधविश्वास बताने पर अखिलेश पर केशव ने साधा निशाना

Related Articles

Back to top button