सपा ने राजकुमार भाटी को बनाया प्रत्याशी
सपा ने राजकुमार भाटी को बनाया प्रत्याशी
ग्रेटर नोएडा, 15 जनवरी। समाजवादी पार्टी ने दादरी विधानसभा से एक बार फिर राजकुमार भाटी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार भाटी ने राजनीति में भी अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। प्रत्याशी बनाए जाने पर राजकुमार भाटी को समर्थकों व क्षेत्रवासियों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है। बता दें कि जनपद की जेवर विधानसभा सीट पर रालोद व सपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अवतार सिंह को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दादरी विधानसभा पर लुहारली गांव निवासी सपा नेता राजकुमार भाटी को अपना प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा कर दी है। राजकुमार भाटी को दादरी विधानसभा से एक बार फिर प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों व क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। बता दें कि राजकुमार भाटी ने वर्ष 1987 से पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2000 से लेकर वर्ष 2009 तक राजकुमार भाटी ने देहात मोर्चा संगठन के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत
माध्यम से किसानों व ग्रामीणों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और कई बार आंदोलन के दौरान अपनी गिरफ्तारी दी और जेल भी जाना पड़ा। राजकुमार भाटी दादरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2002 में वह निर्दलीय, 2007 में जनमोर्चा और 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर दादरी विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं हालांकि तीनों ही चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजकुमार भाटी वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है और क्षेत्र के जाने पहचाने चेहरे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि व राजनीतिक जीवन पर कोई दाग न होने के कारण वह क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजकुमार भाटी ने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि पार्टी ने उन पर एक बार फिर विश्वास कर उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जनता ने अगर उन्हें चुनकर विधानसभा बेझा तो क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सैर पर निकले लोगों को लूटने वाला मुठभेड़ में घायल