सना हवाई अड्डे पर हमले के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख यमन से हुये रवाना..

सना हवाई अड्डे पर हमले के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख यमन से हुये रवाना.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस शुक्रवार को यमन से रवाना हुये। दरअसल वे गुुरुवार को सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुये इजरायली हवाई हमले में फंस गये थे।
महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “हम अब जॉर्डन में हैं और इजरायली हवाई हमले में घायल हुये संयुक्त राष्ट्र के एक कर्मचारी को आगे की चिकित्सा सुविधा दी जायेंगी।”
गौरतलब है कि यहां हवाई हमला गुरुवार को तब हुआ जब श्री घेब्रेयसस और अन्य संयुक्त राष्ट्र अधिकारी यमन से निकलने की तैयारी कर रहे थे।
श्री घेब्रेयसस हूती विद्रोहियों की ओर से हिरासत में लिए गए 13 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली वार्ता के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “नागरिकों और मानवतावादियों पर हमले हर जगह बंद होने चाहिए।” इज़रायली सेना ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ईरानी हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हूती बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button