सड़क हादसे में बाइक सवार पांच लोगों की मृत्यु
प्रयागराज में सड़क हादसे में बाइक सवार पांच लोगों की मृत्यु
प्रयागराज, 29 नवंबर। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल (60) अपने पुत्र लल्लू पाल (35),समय लाल (35) एवं नाती अर्जुन पाल (11) के अलावा एक अन्य चंदर पाल उर्फ ऊंटहरा (55) के साथ रविवार देर रात प्रतापगढ़ के हथिगवां गांव में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले
उन्होने बताया कि श्रृंगवेरपुर हाई-वे मार्ग पर गांव घाट के निकट ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पांचों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार के बाद आस पास के रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले