सड़क हादसे में छह लोगों की मौत,22 घायल
बाड़मेर के पास सड़क हादसे में छह लोगों की मौत,22 घायल
जयपुर, 10 नवंबर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। ज़िला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार, यह हादसा बस और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर से हुआ। टक्कर के बाद बस में आग लग गई,जिससे छह यात्रियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ”बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में बाड़मेर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी कांड : जांच में हथियारों से गोली चलने की हुई पुष्टि