सड़क-नाला निर्माण की मांग को लेकर 81 दिन से धरने पर बैठी महिला की मौत
आगरा: सड़क-नाला निर्माण की मांग को लेकर 81 दिन से धरने पर बैठी महिला की मौत
आगरा, 02 जनवरी। मलपुरा में नाला और सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले 81 दिनों से धरने पर बैठी एक महिला की देर रात शनिवार को मौत हो गई। रविवार सुबह जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणवासियों को शांत कराया। आगरा के थाना मालपुरा के ग्राम धनौली के ग्रामीण पिछले 81 दिनों से अपने क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इसी प्रदर्शन के तहत धरने पर बैठी रानी की देर रात शनिवार को मौत हो
गई। ग्रामीणवासियों ने बताया कि 65 वर्षीय रानी धरना प्रदर्शन की शुरुआत से रोज रात को कुछ महिलाओं के साथ धरना स्थल पर ही सो जाया करती थीं। कल भी वो धरना स्थल पर ही सोई थीं। सुबह जब वह नहीं उठी तो उन्हें जगाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। महिला की मृत्यु के बाद से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और ग्रामीणवासियों को शांत कराया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
इलेक्ट्रॉनिक सामान बाजार में लगी आग