संसद में जारी किए गए बजट में वर्चुअल डिजिटल को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं..
मंगलवार को संसद में जारी किए गए बजट में वर्चुअल डिजिटल को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर से होने वाली किसी भी आय पर 30 फीसद की दर से टैक्स लगाया जाएगा। अधिग्रहण की लागत को छोड़कर ऐसी आय की गणना करते समय किसी भी व्यय या भत्ते के संबंध में कोई कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी।