संभल में हिंसा के बाद सामान्य हुए हालात, दुकानदारों ने खोली अपनी दुकानें..
संभल में हिंसा के बाद सामान्य हुए हालात, दुकानदारों ने खोली अपनी दुकानें..
संभल, 26 नवंबर। संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। संभल जिले में मंगलवार सुबह को मार्केट खुल गई है और दुकानों पर लोग सामान खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरी दुकान काफी पुरानी है और सोमवार को ही दुकान को खोल दिया गया था। हालांकि, अभी दुकानों पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों की कमी है।
दुकानदार सुरेश चंद ने कहा कि सोमवार को ही बाजार खुल गया था। अभी जिले में हालात सामान्य हैं। आज और अधिक दुकानें खुलने से बाजार में ग्राहकों के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने घटना के बाद हालात पर अच्छे से काबू किया। पुलिस की ओर से भी आश्वासन दिया गया है।
दुकानदार मोहित राज ने बताया कि मेरे पूर्वजों ने दुकान को शुरू किया था और अभी तीसरी पीढ़ी दुकान को संभाल रही है। संभल एक अच्छा शहर है, लेकिन यहां हिंदू-मुस्लिम एकता पर ग्रहण लग जाता है। हमें उम्मीद है कि शहर के हालात संभलेंगे और ग्राहकों की रौनक फिर से बाजारों में दिखाई देगी।
मनोज भारद्वाज ने कहा कि हमारी दुकान पिछले 40 सालों से चल रही है। रविवार की घटना के बाद अब जिले के हालात सामान्य हैं और लोग खरीददारी के लिए भी आ रहे हैं।
दुकानदार मुजाहिद अंसारी ने कहा कि सोमवार को चिंताजनक माहौल था, लेकिन मंगलवार को हालात सामान्य हो गए हैं। पुलिस की तरफ से भी दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है। अब धीरे-धीरे लोग खरीददारी करने के लिए आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट