श्वेता त्रिपाठी की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘मुझे जान ना कहो मेरी जान’ में काम करेंगी तिलोत्तमा शोम…
श्वेता त्रिपाठी की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘मुझे जान ना कहो मेरी जान’ में काम करेंगी तिलोत्तमा शोम…

मुंबई, 16 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘मुझे जान ना कहो मेरी जान’ में उनके साथ तिलोत्तमा शोम काम करती नजर आयेंगी।
श्वेता त्रिपाठी फिल्म ‘मुझे जान ना कहो मेरी जान’ के जरिये निर्माता बन गयी हैं।इस फिल्म में उनकी दोस्त और अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन संजॉय नाग करेंगे और इसकी शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की तैयारी में है। यह फिल्म श्वेता के पिछले सफल प्रोजेक्ट ‘कॉक’ के बाद आ रही है।
श्वेता त्रिपाठी ने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मेरी पहली फिल्म बतौर निर्माता है, बल्कि इसलिए कि यह जो बात कहती है, वह बहुत जरूरी है। समलैंगिक लव स्टोरीज़ को ईमानदारी, खूबसूरती और गहराई से दिखाया जाना चाहिए। तिलोत्तमा का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना इसे और खास बनाता है। वह सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार नहीं, बल्कि वह इंसान हैं जिनकी मैं बहुत इज़्ज़त करती हूं और जिन पर मुझे पूरा भरोसा है। हम दोनों लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे, और इससे बेहतर प्रोजेक्ट हमारे साथ काम की शुरुआत के लिए हो ही नहीं सकता।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट