श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया…

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया…

पल्लेकेले। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम ने 1-0 की लीड भी हासिल कर ली है। श्रीलंका ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस सीरीज में भी अपने अच्छे खेल को जारी रखे हुए हैं। श्रीलंका ने सीरीज के पहले मैच को काफी रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश का असर देखने को मिला। जिसके कारण मैच को घटा कर 47-47 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कीवी टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वह 45.1 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गए।

अब श्रीलंका को 47 ओवर में 210 रनों का टारगेट चेज करना था। उनकी टीम ने एक ओवर पहले यानी कि 46 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए और इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की जीत में कुशल मेंडिस का रोल काफी अहम रहा। उनकी शानदार 74 रनों की पारी के कारण श्रीलंका ने इस मैच को जीता। वह एक छोर से अकेला रन बना रहे थे। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

श्रीलंकाई टीम ने इस साल काफी शानदार क्रिकेट खेला है। सबसे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड को अपने घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में जाकर टेस्ट मैच जीता। इन सबके अलावा श्रीलंका ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में भी मात दी। अब श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छा कर रही है। यह वही श्रीलंकाई टीम है जिसे लेकर कुछ महीनों पहले ये बात हो रही थी कि उनकी टीम में अब कुछ अच्छा नहीं बचा है, लेकिन सनथ जयसूर्या के हेड कोच बनते ही श्रीलंकाई टीम ने नई जान आ गई है। वह लगातार अपने अच्छे खेल से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं।

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया…

Related Articles

Back to top button