श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को हराकर फाइनल की दौड़ में बनाए रखी उम्मीदें…

श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को हराकर फाइनल की दौड़ में बनाए रखी उम्मीदें…

रांची, 23 जनवरी । कैथरीन मुलान की दो गोल की मदद से श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने बुधवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2-0 से हराया। मुलान ने 21वें और 33वें मिनट में गोल करके बंगाल टाइगर्स को मैच के पूरे अंक दिला दिए। इस जीत के साथ बंगाल टाइगर्स की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई। टीम के नाम सात अंक हो गए हैं, जो सूरमा क्लब और ओडिशा वॉरियर्स से तीन कम हैं। बंगाल टाइगर्स को फाइनल में पहुंचने का कोई भी मौका बनाये रखने के लिए अपने अगले मैच में सूरमा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button