शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत..

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत..

  • सेंसेक्स खुलते ही 250 अंक गिरा; निफ्टी 23,500 के नीचे फिसला

मुंबई, 10 फरवरी । वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बड़ी गिरावट में खुले। स्टील स्टॉक्स समेत आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 19.36 अंक गिरकर 77,840 पर खुला जबकि और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.50 अंक की गिरावट लेकर 23,522.45 पर ओपन हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में दोनों इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 77,500 तथा 23,500 से नीचे फिसल गया। घरेलू स्तर पर अपोलो हा‎स्पिटल्स, अवध शुगर, अवं‎ति फीड, बाटा इं‎डिया, आयशर मोटर्स, एस्कार्ट कुबोटा, नायका और पतंज‎लि फूड जैसी बड़ी कंपनियां आज दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इनके नतीजों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से सभी स्टील और एल्यूमीनियम इंपोर्ट पर 25 फीसदी नए टैरिफ लगाने की संभावित घोषणा भी बाजार पर असर डाल सकती है। सोमवार सुबह ग्लोबल मार्केट्स पर टैरिफ की खबरों का नेगेटिव असर देखा गया। जापान का ‎निक्कई 225 इंडेक्स 0.41 फीसदी गिरा, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.58 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.31 फीसदी गिरावट में रहा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button