शिवराज ने स्मार्ट पार्क में मौलश्री का पौधा लगाया

शिवराज ने स्मार्ट पार्क में मौलश्री का पौधा लगाया

भोपाल, 04 जनवरी। अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में दो पौधे लगाए हैं। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा, हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान भोपाल में रॉबिन हुड आर्मी के स्वयं सेवकों के सदस्य सौम्या बैजल, लोकेश दरयानी, पावस सोगानी एवं फातिमा अब्बास के साथ सप्तपर्णी और मौलश्री का पौधा रोपा। बता दें रोबिन हुड आर्मी एक स्वयंसेवक आधारित संगठन है, जो बिना किसी फंडिंग के कार्य कर रहा है। यह संगठन रेस्तराँ और

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

एयर इंडिया विनिवेश प्रक्रिया रद्द करने की याचिका पर 6 जनवरी को आएगा हाई काेर्ट का आदेश

समुदाय से अधिशेष भोजन प्राप्त कर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य करता है। वैश्विक भूख को हराना संगठन का उद्देश्य है। सीएम ने कहा, सप्तपर्णी एक सदाबहार वृक्ष है जिसमें दिसंबर से मार्च के दौरान छोटे-छोटे हरे और सफेद रंग के फूल लगते हैं इनसे एक बेहद तेज और विशिष्ट सुगंध आती है, सप्तपर्णी का पौधा घावों के उपचार में अत्यधिक प्रभावी माना जाता है। सीएम शिवराज ने बताया मौलश्री का महत्व, कहा कि मौलश्री का वृक्ष हृदय और मस्तिष्क के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ ज्वर, दांतों के रोगों से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर होता है, आयुर्वेद में इसका महत्वपूर्ण स्थान है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नीट पोस्ट ग्रेजुएशन आरक्षण मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Related Articles

Back to top button