शिवम तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपए देंगे.

शिवम तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपए देंगे.

चेन्नई, 24 अप्रैल। क्रिकेटर शिवम दुबे ने तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलने वाले शिवम ने कहा कि उभरते हुए खिलाड़ियों को वह अपनी ओर से छोटी सी सहायता देना चाहते हैं। शिवम की ओर से ये पुरस्कार टीएनएसजेए द्वारा दी जाने वाली 30,000 रुपए की छात्रवृत्ति के अतिरिक्त दिया जाएगा। शिवम ने कहा, ‘यह (कार्यक्रम) यहां के कुछ युवाओं की सहायता करने का एक प्रयास है। इससे सभी युवा एथलीटों का हौसला बढ़ेगा।

इस कार्यक्रम में सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन भी शामिल थे। शिवम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से युवा एथलीटों को देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘ये चीजें उन्हें कड़ी मेहनत करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करती हैं। मुझे अन्य राज्यों के बारे में पता नहीं है पर मैंने मुंबई में ऐसे कार्यक्रम देखे हैं। मैं निश्चित रूप से अन्य राज्यों को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहूंगा।

दुबे ने कहा, ‘‘30,000 रुपये की राशि काफी कम है पर यह प्रोत्साहन के रूप में काम करती है। साथ ही कहा कि जब आप उभरते हुए खिलाड़ी होते हैं, तो हर पैसा और हर पुरस्कार अपनी आप में अहम स्थान रखता है। जिन उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया उनमें पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस), केएस वेनिसा श्री (तीरंदाजी), मुथुमीना वेल्लासामी (पैरा एथलेटिक्स), शमीना रियाज (स्क्वॉश), जयंत आरके, एस नंदना (दोनों क्रिकेट), कमली पी (सर्फिंग), आर अबिनया, आरसी जितिन अर्जुनन (दोनों एथलेटिक्स), और ए तक्षनाथ (शतरंज) का नाम भी शामिल है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button