शिवपुरी मामले में वायु सेना ने जताया खेद…

शिवपुरी मामले में वायु सेना ने जताया खेद…

भोपाल/शिवपुरी, 26 अप्रैल मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मकान पर एक विमान से भारी गोले जैसी वस्तु गिरने से उस मकान के ध्वस्त होने के मामले में वायु सेना ने खेद जताया है।
भारतीय वायु सेना ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि शिवपुरी के पास एक वायु सेना के एक विमान से गैर विस्फोटक वस्तु गिरने से मकान को हुए नुकसान को लेकर वायु सेना खेद व्यक्त करती है। इस मामले में वायु सेना की ओर से जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
शिवपुरी जिले के पिछोर में कल दोपहर एक मकान पर आसमान से गोले जैसी अज्ञात वस्तु गिरने से जहां एक ओर मकान ध्वस्त हो गया था, वहीं ये अज्ञात वस्तु जमीन में लगभग 10 फुट गहराई का गड्ढा करते हुए धंस गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपर से एक हवाईजहाज निकलने के दौरान ये भारी-भरकम गोला मकान के ऊपर गिरा था। घटना के फौरन बाद संभावनाएं व्यक्त की जा रही थीं कि हवाईजहाज से कोई वस्तु निकल कर रिहायशी क्षेत्र में आ गिरी, जिससे मकान ध्वस्त हो गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि एक मकान के ऊपर दोपहर लगभग 12 बजे आसमान से गोला आकर गिरा था, जिससे स्थानीय निवासी मनोज सागर का मकान टूट गया और वो गोला जमीन में लगभग 10 फुट नीचे गड्ढ़ा करते हुए चला गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button