शिक्षा, पर्यटन विभागों ने स्कॉच पुरस्कार में जीता स्वर्ण

बंगाल के शिक्षा, पर्यटन विभागों ने स्कॉच पुरस्कार में जीता स्वर्ण

कोलकाता, 14 नवंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के स्कूल और उच्च शिक्षा तथा पर्यटन विभागों ने स्कॉच पुरस्कार में स्वर्ण हासिल किया है। उन्होंने अधिकारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने भी उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की और शिक्षकों, अधिकारियों तथा छात्रों सहित इस क्षेत्र के सभी लोगों को यह सुनिश्चित करने के वास्ते उनके प्रयासों और सेवाओं के लिए बधाई दी कि कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षण गतिविधियां बाधित न हों।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मायावती से मिलने उनके घर पहुंची प्रियंका

बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “बंगाल के स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग- दोनों ने प्रतिष्ठित स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार जीता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों और सदस्यों को हार्दिक बधाई।” स्कॉच पुरस्कार डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेश के सर्वोत्तम प्रयासों के लिए दिया जाता है।

बनर्जी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कहा, ”यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार के पर्यटन विभाग को कोविड-19 के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार मिला है। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सभी अधिकारियों और सदस्यों को बधाई। आइए हम उच्च लक्ष्य पर ध्यान दें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मायावती से मिलने उनके घर पहुंची प्रियंका

Related Articles

Back to top button