शाहबेरी में सुरक्षाकर्मी का शव मिला
शाहबेरी में सुरक्षाकर्मी का शव मिला

ग्रेटर नोएडा, 03 जनवरी। ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी गांव में सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुरक्षाकर्मी का शव खाली स्थल पर पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने अधिक शराब पीने से मौत की आशंका जाहिर की। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से इटावा के नगला खादर गांव का रहने वाला दीपक सिंह राजावत शाहबेरी गांव में रहता था। दीपक बिल्डर की साइट पर सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात अधिक शराब पीने की वजह से दीपक एक खाली स्थान पर रेत पर जा गिरा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पारिवारिक कलह में हुई थी रोली की हत्या, आरोपी देवर गिरफ्तार