शाहजहांपुर में कार-बाइक में टक्कर, छह मरे..
शाहजहांपुर में कार-बाइक में टक्कर, छह मरे..

शाहजहांपुर, 06 मई । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में सोमवार रात इको गाड़ी एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि मदनापुर क्षेत्र के गांव काबिलपुल स्थित पेट्रोल पम्प के पास इको गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तिलहर थाना क्षेत्र के गांव नजरपुर निवासी बाइक सवार रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) की मौत हो गई जबकि इको गाड़ी पर सवार जिला बरेली थाना फरीदपुर गांव काबिलपुर निवासी सुधीर (40) और सोनू (18) की मृत्यु हो गयी है। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई थी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रुप से घायल चार अन्य को पुलिस ने मेडिकल कालेज भिजवाया इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे मे मृत युवकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट