शादी होने के बाद भी नहीं करता था काम..

शादी होने के बाद भी नहीं करता था काम..

परिवार वालों ने टोका तो गोली मारकर दी जान..

ग्रेटर नोएडा, 06 अक्टूबर। परिवार वालों ने अपने बेटे को पांव पर खड़े होने के लिए कहा तो बेटे ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार ली। यह मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर सुमित कुमार नामक एक युवक ने बुधवार की देर शाम को अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार ली। परिजनों ने तत्काल उसको अस्पताल में एडमिट करवाया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुबारकपुर गांव में सुमित अपने परिवार के साथ रहता था। सुमित कुछ भी काम-धंधा नहीं करता था। जिसकी वजह से उसके परिवार वाले काफी परेशान थे। युवक के परिवार वाले काफी समय से कह रहे थे कि वह कहीं नौकरी कर ले, लेकिन सुमित कोई नौकरी नहीं करता था। पिछले कुछ समय से सुमित का पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार वालों ने सोचा कि अगर सुमित की शादी करवा देंगे तो शायद वह सुधर जाएगा और जिम्मेदारी को निभाने लगेगा, लेकिन शादी होने के बाद भी सुमित में कोई सुधार नहीं आया। कुछ दिनों पहले सुमित के घरवालों ने उससे कह दिया कि वह अपना खर्चा खुद उठाएं। जिसके बाद सुमित काफी परेशान हो गया और मानसिक तनाव में चला गया। बुधवार की देर शाम को सुमित ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार ली। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सुमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इस समय यह भी जांच का विषय है कि आखिरकार सुमित के पास पिस्टल कहां से आई थी।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button