शादी समारोह में नशे में धुत युवक ने चलाई गोली, मां बेटे को लगी
शादी समारोह में नशे में धुत युवक ने चलाई गोली, मां बेटे को लगी
नई दिल्ली। राजधानी के मुंडका इलाके में शादी समारोह के दौरान हो रही घुड़चढ़ी के बीच नशे में धुत एक युवक ने गोली चला दी जो दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला व उसके छह साल के बेटे को जा लगी। जख्मी हालत मे दोनों को पास के एसजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ मोनू (30) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है। राजीव 2013 में हुई हत्या के एक मामले में पहले से ही उम्र कैद की सजा काट रहा है। कोविड के कारण फिलहाल वह पैरोल पर बाहर चल रहा था। 11 दिसंबर को ही उसे दोबारा जेल में सरेंडर करना था।
डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि टिकरी कलां गांव के रामायण पन्ना मोहल्ला में ओम प्रकाश नामक शख्स के लड़के तिलकराज की बारात गांव से पानीपत जाने वाली थी। इस दौरान घुड़चढ़ी के कार्यक्रम में राजस्थान के गंगा नगर से आई दूल्हे की रिश्तेदार एक
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रशासन ने बाल विवाह के प्रयास को किया विफल
महिला और उसका बेटा भी मौजूद थे। तभी शराब के नशे में धुत राजीव ने अचानक पिस्टल निकाली और हवा में गोली चला दी। लेकिन यह गोली सीधे सरोज की जांघ में आरपार होते हुए उसके बेटे प्रशांत को जा लगी।
मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोग जख्मी मां-बेटे को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। इस बीच मौके से फरार हो गया। उधर मुंडका थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास व अवैध हथियार का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी की और देर रात उसे दबोचा लिया। पूछताछ की गई तो यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इससे पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। अभी वह 2013 में मुंडका में ही हुई हत्या के मामले में जेल में उम्र कैद की सजा भी काट रहा था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
टीवी अभिनेता की पत्नी 3.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार