शराब की पेटियों के साथ पांच तस्कर गिरफतार, यूपी के चुनावों में बंटनी थी शराब

मेरठ मे शराब की पेटियों के साथ पांच तस्कर गिरफतार, यूपी के चुनावों में बंटनी थी शराब

मेरठ, 30 जनवरी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने बागपत के थाना सिंघावली अहिर क्षेत्र से शराब की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 820 पेटी शराब बरामद की है। आरोपियों ने जांच में बताया कि यह शराब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वितरण करने के लिए लाई गई। इस मामले में जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें बागपत का वन कुमार, गाजियाबाद का सचिन यादव, सोनीपत का उधम सिंह शामिल है। इन सभी अभियुक्तों को शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मेरठ एसटीएफ यूनिट की टीम ने जिला बागपत के थाना सिंघावली अहिर क्षेत्र से अवैध शराब तस्करी करने वाले पांच अभियुक्तों को दबोच लिया। एएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है, और खुलासा किया कि वह लंबे समय से अवैध कारोबार में थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुलिस ने एक जिंदा पैंगोलिन जब्त किया, दो गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button