वैश्य समाज की अनदेखी राजनीतिक पार्टियों को पड़ेगी भारी

वैश्य समाज की अनदेखी राजनीतिक पार्टियों को पड़ेगी भारी

नोएडा, 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन (वैश्य) ने एक बयान में कहा कि यदि इस बार भी नोएडा विधानसभा चुनाव में वैश्य प्रत्याशियों को टिकट नहीं दी गई तो सभी राजनीतिक पार्टियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वैश्य समाज के युवा नेता विकास जैन ने कहा कि वैश्य समाज निर्बल नहीं है। यह देने वाला है, लेने वाला नहीं है, परंतु अपना हक छोड़ने वाला भी नहीं है। उन्होंने बताया कि नोएडा के लगभग 125000 वोटर इस बार अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे और वैश्य समाज के लिए तन-मन और धन से साथ देंगे। आगामी 10 फरवरी को नोएडा विधानसभा में चुनाव होना है। इसलिए सभी वैश्य बंधुओं को एकजुट होना पड़ेगा। हमें मजबूती के साथ अपना पक्ष रखना पड़ेगा और विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज को टिकट लेकर अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी। वैश्य समाज हर किसी का सम्मान करता है। राजनीतिक पार्टियों को भी वैश्य समाज का मान सम्मान बढ़ाना चाहिए और उन्हें कठपुतली की तरह प्रयोग न करके उन्हें उनका हक दिया जाना चाहिए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोविड मानदंडों का उल्लंघन कर रही है कांग्रेस, भाजपा ने साजिश रचने का भी लगाया आरोप

Related Articles

Back to top button