वेस्टइंडीज को हराकर दक्षिण अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में.
वेस्टइंडीज को हराकर दक्षिण अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में.
नॉर्थ साउंड, 24 जून1। तबरेज शम्सी (तीन विकेट) और अन्य गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (29) और हाइनरिक क्लासन (22) रनों की पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप दो के वर्षा प्रभावित मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत/कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 136 रन का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ्रीका की पारी में हुई बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर घटाकर 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य कर दिया गया। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने रॉस्टन चेज (52) रन की अर्धशतकीय और काइल मेयर्स (35) रनों की पारियों के दम पर आठ विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया था। रोस्टन ने 39 गेंदो में (52) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टी-20 विश्व कप में यह उनका पहला और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक है। आंद्रे रसल (25) और अल्जारी जोसेफ नाबाद ने (11) रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने तीन विकेट लिये। मार्को यानसन, एडन मारक्रम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। दो ओवर के बाद बारिश आने से दक्षिण अफ्रीका टीम को 17 ओवर में 123 का संशोधित लक्ष्य मिला। एक समय दक्षिण अफ्रीका ने 42 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये थे। रीजा हेंड्रिक्स(शून्य), क्विंटन डिकॉक (12) और कप्तान एडन मारक्रम (18) रन बनाकर आउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स 27 गेंदों में (29), हाइनरिक क्लासन 10 गेंदों में (22) और मार्को यानसन ने 14 गेंदों में नाबाद (21) रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने 16.1 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया।
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन ने तीन विकेट लिये। आंद्रे रसल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….
वेस्टइंडीज
बल्लेबाज……………………………………………………..रन
काइल मेयर्स कैच स्टब्स बोल्ड शम्सी……………………..35
शे होप कैच स्टब्स बोल्ड यानसन…………………………..00
निकोलस पूरन कैच यानसन बोल्ड मारक्रम………………..01
रॉस्टन चेज कैच रबाडा बोल्ड शम्सी……………………….52
रोवमन पॉवेल स्टंप डिकॉक बोल्ड महाराज………………..01
शरफेन रदरफोर्ड कैच मारक्रम बोल्ड शम्सी……………….00
आंद्रे रसल रन आउट (नॉर्टजे)……………………………..15
अकील हुसैन कैच आउट रबाडा…………………………….06
अल्जारी जोसेफ नाबाद……………………………………….11
गुडाकेश मोटी नाबाद…………………………………………04
अतिरिक्त ……………………………………………….10 रन
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-5, 3-86, 4-89, 5-94, 6-97, 7-117, 8-118
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
मार्को यानसन……..2……..0….17….1
एडन मारक्रम……..4……..0….28….1
केशव महाराज…….4……..0….24….1
एनरिक नोर्टजे……..4……..0….26….0
तबरेज शम्सी……….4…….0…..27…3
कगिसो रबाडा………2…….0…..11….1
…………………….
दक्षिण अफ्रीका
बल्लेबाज………………………………………………रन
क्विंटन डिकॉक कैच रदरफोर्ड बोल्ड रसल………..12
रीज़ा हेंड्रिक्स कैच पूरन बोल्ड रसल………………..00
एडन मारक्रम कैच मेयर्स बोल्ड जोसेफ…………….18
ट्रिस्टन स्टब्स कैच मेयर्स बोल्ड चेज………………..29
हाइनरिक क्लासन कैच पूरन बोल्ड जोसेफ…………22
डेविड मिलर बोल्ड चेज………………………………04
मार्को यानसन नाबाद………………………………….21
केशव महाराज कैच जोसेफ बोल्ड चेज……………..02
कगिसो रबाडा नाबाद………………………………….05
अतिरिक्त ………………………………………11 रन
कुल 16.1 ओवर में सात विकेट पर 124 रन
विकेट पतन: 1-12, 2-15, 3-42, 4-77, 5-93, 6-100, 7-110
गेंदबाज………………ओवर..मेडन..रन..विकेट
अकील हुसैन………….3…….0…..31….0
आंद्रे रसल……………..4…….0…..19….2
अल्जारी जोसेफ………..4…….0…..25….2
गुडाकेश मोटी………….1……..0…..20….0
ओबेद मकॉए…………1.1…….0…..15….0
रॉस्टन चेज…………….3……..0……12….3
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट