विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व श्रम संगठन सराह रहे हैं भारत की उपलब्धियां: मोदी…
विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व श्रम संगठन सराह रहे हैं भारत की उपलब्धियां: मोदी…

नई दिल्ली, 29 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आंख की बीमारी ट्रेकोमा से भारत मुक्त घोषित हो गया है और इसके साथ ही देश में सामाजिक सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए गए हैं उसके लिए वैश्विक संगठन ‘हमारी ’उपलब्धियों की तारीफ कर रहे हैं।
श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 123वीं कड़ी में कहा कि देश की हाल की दो ऐसी उपलब्धियां हैं जो सबको गर्व से भर देंगी। इन उपलब्धियों की चर्चा वैश्विक संस्थाएं भी कर रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व श्रम संगठन ने हमारी इन उपलब्धियों की सराहना की है।
उन्होंने कहा, “पहली उपलब्धि आँखों की बीमारी ट्रेकोमा के उपचार से जुड़ी है जो बैक्टीरिया से फैलती है। एक समय था जब यह बीमारी आम थी और ध्यान नहीं दिया गया तो इससे धीरे- धीरे आँखों की रोशनी तक चली जाती थी। हमने संकल्प लिया है कि ट्रेकोमा को जड़ से खत्म करेंगे और मुझे आपको ये बताते हुए बहुत खुशी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को ट्रेकोमा मुक्त घोषित कर दिया है। अब भारत ट्रेकोमा मुक्त देश बन चुका है और यह उन लाखों लोगों की मेहनत का फल है, जिन्होंने बिना थके, बिना रुके, इस बीमारी से लड़ाई लड़ी।”
प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को भी इस उपलब्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इसे मिटाने में ‘जल जीवन मिशन का भी बड़ा योगदान रहा है। आज जब घर-घर नल से साफ पानी पहुँच रहा है तो ऐसी बीमारियों का खतरा कम हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात की सराहना की है कि भारत ने बीमारी से निपटने के साथ-साथ उसके मूल कारणों को भी दूर किया है।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी बड़ी अहम बात यह है कि इसमें कहा गया है कि भारत की 64 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को अब कोई-ना-कोई सामाजिक सुरक्षा लाभ जरूर मिल रहा है। आज देश के लगभग 95 करोड़ लोग किसी-न-किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं जबकि, वर्ष 2015 तक 25 करोड़ से भी कम लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुँच पाती थी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट