विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का हुआ न्यूजर्सी में प्रीमियर…
विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का हुआ न्यूजर्सी में प्रीमियर..

मुंबई, 21 जुलाई। फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का शानदार प्रीमियर न्यूजर्सी में किया गया।
‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर जब रिलीज हुआ था, तो उसने दर्शकों को चौंका दिया था। अब इस फिल्म ने न्यूजर्सी, यूएसए में अपने पहले शानदार प्रीमियर के साथ वहां हलचल मचा दी है।
अपने सोशल मीडिया पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दर्शकों की प्रतिक्रिया की झलकियां शेयर की।उन्होंने कैप्शन में लिखा,“न्यू जर्सी में हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी #दबंगालफाइल्सकी पहली स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों का रिएक्शन।”
द बंगाल फाइल्स को लिखा और निर्देशित विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने बनाया है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा के बैनर तले बनी यह फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी शामिल हैं। यह फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दीदारे ए हिन्द की रीपोर्ट