विधानसभा चुनाव: रणनीति और तैयारियों को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक
पंजाब विधानसभा चुनाव: रणनीति और तैयारियों को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। पंजाब में पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही भाजपा चुनावी रणनीति और तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ में बड़ी बैठक करने जा रही है। पार्टी के पंजाब चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी एवं चुनाव सह प्रभारी विनोद चावड़ा गुरुवार को चंडीगढ़ में दिन भर पार्टी के प्रदेश नेताओं और कार्यकतार्ओं से अलग-अलग बैठक कर, चुनावी तैयारियों और रणनीति को लेकर संवाद करेंगे।
गुरुवार को दिन भर चलने वाले मैराथन बैठकों के दौर से एक दिन पहले बुधवार शाम को भी चंडीगढ़ में चुनाव प्रभारी, सभी चुनाव सह प्रभारी , पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम , सह प्रभारी , पंजाब प्रदेश अध्यक्ष, पंजाब के संगठन महासचिव सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी, जिसमें गुरुवार को होने वाली बैठकों के एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आर्यन खान वसूली मामला: मुंबई पुलिस ने दर्ज किया सैल का बयान
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम प्रदेश के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी एजेंडे , पंजाब के राजनीतिक हालात और चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। राज्य में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आलाकमान द्वारा विशेष रूप से नियुक्त किए गए सभी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी के कार्यकतार्ओं और अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर उनका फीडबैक लेंगे।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक , चंडीगढ़ में होने वाली बड़े नेताओं की बैठक में पंजाब के वर्तमान राजनीतिक हालात, खासतौर से पंजाब कांग्रेस में मचे बवाल और अमरिंदर सिंह के फैसले के बाद बने राजनीतिक माहौल को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा पहली बार अपने दम पर पंजाब में विधान सभा चुनाव लड़ने जा रही है। इसलिए पार्टी आलाकमान तैयारियों और रणनीति को लेकर कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आयकर विभाग ने अपने पोर्टल पर कर ऑडिट उपयोगिता फार्म को सक्षम किया