विद्यार्थी अपने भ्रमण के अनुभव को मित्रों, परिवार संग बाटें : राज्यपाल..

विद्यार्थी अपने भ्रमण के अनुभव को मित्रों, परिवार संग बाटें : राज्यपाल..

लखनऊ, सशस्त्र सीमा बल की 10वीं वाहिनी श्रीनगर (कश्मीर) यूनिट के शैक्षिक भ्रमण पर 23 विद्यार्थियों हैं। शुक्रवार को इन बच्चों ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान 10वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजदर्शन सिंह रावत एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट ओम प्रकाश मिश्रा मौजूद थे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के माध्यम से संचालित विभिन्न क्रिया-कलापों और राजभवन में हुए नवाचारों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं में संस्कार शिक्षा से ही आते हैं। इसलिये आप सभी अपने इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में अपने देश के बारे में जानिये, ऐतिहासिक स्थलों को देखिये, वहां की संस्कृति शिक्षा एवं संस्कारों को जानिये और वापसी में अपने अनुभव, अपने मित्रों, सहपाठियों, परिजनों के साथ अवश्य बाटें। समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, रक्तदान, निःशुल्क चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम में अवश्य अपनी सहभागिता करें। भेंट के दौरान भ्रमण पर आये विद्यार्थियों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर आईजी रत्न संजय, डीआईजी महेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर पुलिस नवीन शर्मा तथा सहायक कमिश्नर पुलिस दुर्गाशंकर मीणा आदि उपस्थित थे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button