विदेश मंत्री ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर ओमानी विदेश मंत्री के साथ की बातचीत..

विदेश मंत्री ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर ओमानी विदेश मंत्री के साथ की बातचीत..

मस्कट/नई दिल्ली, 17 फ़रवरी। आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को ओमान गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ओमानी समकक्ष सैय्यद बद्र अलबुसैदी के साथ बातचीत की। जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण परिदृश्य की समीक्षा की।
ओमानी विदेश मंत्री के साथ अपनी बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने हिंद महासागर सम्मेलन की मेजबानी के लिए और भारत-ओमान संबंधों को मजबूत करने में उनके दृढ़ समर्थन के लिए ओमान सल्तनत के नेतृत्व की सराहना की।
एक बयान में कहा गया कि चर्चा आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर भी केंद्रित रही।
विदेश मंत्री ने सैय्यद बद्र अलबुसैदी के साथ भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ‘लोगो’ का अनावरण किया। दोनों देश 2025 में इसे मनाने की तैयारी कर रहे हैं, लोगो इतिहास, संस्कृति और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों पर बनी दीर्घकालिक साझेदारी का प्रतीक है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button