विजयी जिला परिषद सदस्य को प्रमाण- पत्र मिला
विजयी जिला परिषद सदस्य को प्रमाण- पत्र मिला
किशनगंज, 26 अक्टूबर। पंचायत आम निर्वाचन 2021 पांचवे चरण टेढ़ागाछ प्रखंड में हुए दिनांक 24 अक्टूबर के मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में चल रही कई विजयी उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य की घोषणा हई और प्रमाण- पत्र भी दिया गया। इसमें टेढ़ागाछ प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 के विजयी उम्मीदवार श्रीमती इमरत आरा (प्राप्त मत 7279) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती शांति देवी (प्राप्त मत 5821) को
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भ्रामक और आधारहीन खबर छापने के आरोप में दो पत्रकार गिरफ्तार
1458 मत से हराया।टेढ़ागाछ प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के विजयी उम्मीदवार श्रीमती खोशी देवी (प्राप्त मत 10769) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्यामलाल राम (प्राप्त मत 10053) को 716 मत से हराया।निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के उपरांत दोनों क्षेत्र के विजयी जिला परिषद सदस्य को प्रमाण-पत्र दिया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आठ करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार