वाटसएप लेकर आ रहा है नया फीचर -अब यूजर्स को फेक इमेजेज से बचने की सुविधा मिलेगी….
वाटसएप लेकर आ रहा है नया फीचर -अब यूजर्स को फेक इमेजेज से बचने की सुविधा मिलेगी….
नई दिल्ली, व्हाट्सएप अब वेब यूजर्स के लिए भी एक नया फीचर ला रहा है। इस नए फीचर के माध्यम से यूजर्स गूगल के माध्यम से तुरंत किसी भी इमेज को वेरिफाई कर सकेंगे। आधुनिक युग में इंटरनेट पर झूठी और मिथ्या जानकारियों की फैलाव के कारण ऐसे फेक इमेजेज भी बढ़ गए हैं जिनसे हमें धोखा हो सकता है। इस नये रिवर्स इमेज सर्च फीचर से अब यूजर्स को इन फेक इमेजेज से बचने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप एप्लिकेशन पर ही किसी इमेज के ऊपर क्लिक करके गूगल पर रिवर्स सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर गूगल पर उस इमेज की पहचान होती है, तो यूजर को सच्चाई का पता चल जाएगा। इस फीचर के आने से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और गलत इमेजेज की फैलाव को कम करने में मदद मिलेगी और इंटरनेट को एक सुरक्षित और विश्वसनीय स्थान बनाने में मदद मिलेगी। यह सुनिश्चित करेगा कि हम सही जानकारी पर निर्भर रहें और अफवाहों से बचें।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट