वनप्लस 13 और 13आर स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा -वनप्लस 13 की कीमत 67,000 से 70,000 रुपए..
वनप्लस 13 और 13आर स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा -वनप्लस 13 की कीमत 67,000 से 70,000 रुपए..
नई दिल्ली, भारत में वनप्लस ने अगले महीने 13 और 13आर लॉन्च करने की योजना बना ली है। कंपनी ने कहा है कि इन नए मॉडल्स को 7 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन का डिज़ाइन, परफॉर्मेन्स और फीचर्स में वृद्धि की उम्मीद है। वनप्लस 13 के अनुमानित फीचर्स में पतले बेजल्स, 2के रिज़ोल्यूशन और 120एचजेड की रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच एमोल्ड डिस्प्ले शामिल है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्सट 2 के साथ सुरक्षा होगी। स्नैपड्रैगन 8 जीईएन 3 प्रोसेसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सहित ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32एमपी का सेल्फी कैमरा शामिल है। बैटरी ने 6,000 एमएएच की दी जा सकती है। वनप्लस 13 की कीमत 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच और 13 आर की की शुरुआती कीमत 26,900 रुपये के करीब हो सकती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट