लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती आज..
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती आज..
कासगंज, । भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जायेगी। अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे प्राइमरी विद्यालयों में छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी तथा माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की रैली निकाली जायेगी। प्रातः 9 बजे लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों में छात्रों के स्लोगन का संकलन। दोपहर 12 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 1 बजे वृद्व एवं कुष्ठाश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण कराया जायेगा। अपरान्ह 2 बजे राजकीय इंटर कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता तथा अपरान्ह 4 बजे विचार गोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग द्वारा किया जायेगा। विद्यालयों की रैलियों में राष्ट्रीय एवं देशभक्ति के गीतों का गायन कराया जायेगा।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट