लोकसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित…
लोकसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित…
नई दिल्ली, 25 नवंबर लोकसभा ने आज पाँच दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही सभा को दो वर्तमान सदस्यों महाराष्ट्र के नांदेड से चव्हाण वसंतराव बलवंतराव और पश्चिम बंगाल से एस के नुरूल इस्लाम के निधन की सूचना दी। उन्होंने इसके अलावा पूर्व सदस्यों एम एम लॉरेंस, एम पार्वती और हरिश्चंद्र देवराम चव्हाण के निधन के बारे में जानकारी देते हुए शोक प्रकट किया। उसके बाद सभी सदस्यों मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद विपक्षी सदस्यों ने अड़ानी रिश्वत मामले को उठाने की कोशिश की तभी सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट