ललितपुर का खाद्य सुरक्षा विभाग बना लूट का अड्डा- बु.वि.सेना जिले में नकली मावा, पनीर और मिठाईयों का बोलवाल…

ललितपुर का खाद्य सुरक्षा विभाग बना लूट का अड्डा- बु.वि.सेना जिले में नकली मावा, पनीर और मिठाईयों का बोलवाल…


ललितपुर, बुन्देलखण्ड विकास सेना के तत्वाधान में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में स्थानीय कंपनी बाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की ढुलमुल नीतियों, लापरवाही और खाद्य सुरक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि दीवाली तथा अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर बाजार में खाद्य सामग्री जैसे मावा, पनीर, मिठाईयां, मसाले किराना सामग्री की खपत अचानक बढ़ जाने के कारण नकली खाद्य सामग्री का जोर बढ़ गया है जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की जा रही है तथा खाद्य सुरक्षा विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग की जिम्मेदारी होती है कि समय समय पर सैम्पलिंग करके ईमानदारी से जांच करके दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये परंतु खाद्य सुरक्षा विभाग केवल रस्मअदायगी करके अपना पल्ला झाड़ लेती है। तमाम महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से इनका महीना बंधा हुआ है। इस कारण वे उन पर कार्यवाहियों से बचते हैं। उन्होंने कहा यह भी कहा कि ललितपुर शहर में केमिकल और कार्बाइडयुक्त फलों का बहुत जोर है। उपवास तथा *वृत के मौसम में लोग इस तरह के केमिकलयुक्त फलों को मजबूरी में खाकर बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाना परम आवश्यक है । उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वो खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाहियों का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही अमल में लायें अन्यथा की स्थिति में उग्र आन्दौलन छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग में कई अधिकारी और बाबू सालों से एक ही पटल पर जमे हुए हैं जिस कारण उनको भ्रष्टाचार करने के लिए बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से मांग की कि सालों से जमे अधिकारियों और बाबूओं को अन्य जगह स्थान्तरित करके भ्रष्टाचार से निजात दिलाने की दिशा में उचित कदम उठायें। धरना प्रदर्शन में राजकुमार कुशवाहा, कदीर खां, बी.डी.चन्देल, गफूर खां, रामप्रताप सिंह, अमरसिंह बुन्देला, मुन्ना त्यागी, राजकुमार ग्वाला, रामप्रकाश झा, मनोज, कालू, प्रदीप साहू, प्रेमशंकर गुप्ता, प्रमोद धानुक, खुशाल बरार, रोहित कुशवाहा, नंदू सोनी, विक्की सोनी, प्रदीप साहू, टिंकू सोनी, सोनू, कामता भट्ट आदि मौजूद रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button