लगातार 3 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटे पैंथर्स, पल्टन को 31-26 से हराया
लगातार 3 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटे पैंथर्स, पल्टन को 31-26 से हराया
बेंगलुरू, 08 जनवरी। हार की हैट्रिक के बाद पहले सीजन की चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने सातवें मुकाबले में पुनेरी पल्टन को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है। जयपुर की टीम ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 39वें मुकाबले में शुक्रवार को पल्टन को 31-26 से हराया। जयपुर की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पल्टन को इतने ही मैचों में पांचवीं हार मिली है। जयपुर की जीत में इस सीजन के सुपरस्टार बन चुके अर्जुन देसवाल (11 अंक) की अहम भूमिका रही। इनके अलावा संदीप ढुल और साहिल भी चमके। इन दोनों ने चार-चार अंक लिए। पल्टन टीम सुपरस्टार नितिन तोमर की मैट पर वापसी के बावजूद जीत नहीं हासिल कर सकी। तोमर ने हालांकि सिर्फ 4 अंक बटोरे। उसके लिए असलम इनामदार (6 अंक) सबसे सफल
रेडर रहे। शुरुआती 6 मिनट के खेल के बाद जयपुर को 8-2 की लीड मिली हुई थी लेकिन अर्जुन देसवाल के खिलाफ सुपर टैकल को अंजाम देकर पल्टन ने स्कोर 4-8 कर दी। पल्टन ने इसके बाद नितिन तोमर पर मैट पर बुलाया। वह अपने पहले ही रेड पर अंक लेकर गए। नवीन की रेड पर जयपुर को दो अंक मिले। एक डिफेंडर सेल्फ आउट हुआ और एक को नवीन ने आउट किया। स्कोर 10- 5 हो गया था। पल्टन ऑल आउट की कगार पर थे। सुपर टैकल भी आन था। देसवाल रेड पर थे और उन्होंने असलम इनामदार को आउट किया। धर्मवीर डू ओर डाई रेड पर थे और वह लपक लिए गए। इस तरह जयपुर ने पल्टन को ऑल आउट कर 14-6 की लीड ले ली। जयपुर ने इसके बाद लगातार दो अंक लिए जबकि पल्टन ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 10-16 कर दिया। पल्टन के लिए अगली रेड पर गए पंकज मोहिते ने दो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोरोना के 3825 नये मरीज मिले, 866 ठीक, आठ की मौत
खिलाड़ियों को आउट कर पल्टन की वापसी का ऐलान किया। दीपक ने अगली रेड पर बोनस लिया लेकिन डिफेंस में उनकी गलती टीम को भारी पड़ गई। जयपुर आल आउट हो गए थे और स्कोर 16-17 हो गया था। जल्द ही पल्टन ने स्कोर 17-17 कर लिया। मोहिते को टैकल कर हालांकि जयपुर ने एक अंक की लीड ले ली। निचोड़ यह रहा कि एक समय जयपुर को 10 अंकों की लीड मिली हुई थी लेकिन अब हाफ टाइम तक यह सिर्फ एक अंक की रह गई थी। पल्टन ने ब्रेक के बाद इसकी बराबरी कर ली और फिर देसवाल को डैश कर लीड भी ले ली। हालांकि जयपुर ने मोहित को आउट कर फिर बराबरी कर ली। दीपक हुड्डा ने अपनी अगली रेड पर पल्टन के ऑलराउंडर असलम को बाहर किया। मोहिते ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर फिर 20-20 कर दिया। अब देसवाल डू ओर डाई रेड पर थे। उन्होंने अपना नौवां अंक लेते हुए स्कोर 21-20 कर दिया। पल्टन के लिए मोहिते डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह लपक लिए गए। देसवाल ने जयपुर के लिए डू ओर डाई रेड
पर अंक लेते हुए इस सीजन का अपना लगातार सातवां सुपर-10 पूरा किया। पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। वे तीन अंक से पीछे थे। नितिन डू ओर डाई रेड पर गए और एक अंक लेकर लौटे। अगली रेड पर देसवाल को लपक कर पल्टन ने ऑल आउट बचाया लेकिन असलम अपनी अगली रेड पर लपक लिए गए। दीपक की अगली रेड डू ओर डाई थी। उन्होंने नितिन को बाहर कर स्कोर 25-23 कर दिया। पल्टन के लिए फिर सुपर टैकल आन था। दीपक ने अगली रेड पर रिस्क नहीं लिया लेकिन मोहित की अगली रेड डू ओर डाई थी। उन्हें टैकल कर जयपुर ने अपनी लीड तीन की कर ली। फिर देसवाल ने विशाल भारद्वाज का शिकार किया। अगली रेड पर जयपुर ने टैकल के साथ 30-24 की लीड ले ली, जिसे पार पाना पल्टन के लिए अंत तक सम्भव नहीं हो सका।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ी