रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया…

रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया…

सेंचुरियन, 14 नवंबर । तिलक वर्मा (नाबाद 107) और अभिषेक शर्मा (50) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अर्शदीप सिंह (तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली हैं।
220रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में रायन रिकलटन (20) को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद वरूण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स (21) और कप्तान एडन मारक्रम (29) को अपना शिकार बनाया। ट्रिस्टन स्टब्स (12) को अक्षर पटेल ने पगबाधा आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर (18) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर जीत की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया। 18वें ओवर में हाइनरिक क्लासन (41) और 20वें ओवर में मार्को यानसन 17 गेदों में (54) रन को अर्शदीप सिंह ने आउटकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को तीन विकेट मिले। वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में मार्को यानसन ने संजू सैमसन (शून्य) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 106 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में केशव महाराज ने क्लासन के हाथों अभिषेक को स्टंप आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए (50) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर विफल रहे और ऐंडिले सिमेलाने ने एक रन पर उनका शिकार किया। 13वें ओवर में केशव महाराज ने हार्दिक पंड्या (18) को पगबाधा कर भारत को चौथा झटका दिया। 18वें ओवर में रिंकू सिंह (8) को ऐंडिले सिमेलाने ने अपना शिकार बनाया। तिलक वर्मा ने 19वें ओवर में चौका लगाकर मात्र 51 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय और टी-20 शतक जड़ा। रमनदीप सिंह (14) 20वें ओवर में रनआउट हुये। तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के लगाते हुए (नाबाद 107) रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल (एक) रन पर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 219 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और ऐंडिले सिमेलाने ने दो-दो और मार्को यानसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गये तीसरे टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड…

भारत बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………..रन
संजू सैमसन बोल्ड यानसन…………………….00
अभिषेक शर्मा स्टंप क्लासन बोल्ड महाराज…..50
तिलक वर्मा नाबाद……………………………..107
सूर्यकुमार यादव कैच यानसन बोल्ड सिमेलाने..01
हार्दिक पंड्या पगबाधा महाराज…………………18
रिंकू सिंह बोल्ड सिमेलाने……………………….08
रमनदीप सिंह रन आउट (क्लासन)…………..15
अक्षर पटेल नाबाद……………………………….01
अतिरिक्त……………………..19 रन
कुल 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन
विकेट पतन: 1-0, 2-107, 3-110, 4-132, 5-190, 6-218
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी..
गेंदबाज…………….ओवर..मेडन..रन..विकेट
मार्को यानसन……….4…….0….28…..1
गेराल्ड कोएत्जी……..3…….0….51…..0
लुथो सिपामला………4…….0….45…..0
ऐंडिले सिमेलाने……..3…….0….34…..2
एडन मारक्रम………..2…….0….19…..0
केशव महाराज……….4…….0….36…..2
……………………………….
दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………..रन
रायन रिकलटन बोल्ड अर्शदीप………………..20
रीज़ा हेंड्रिक्स स्टंप सैमसन बोल्ड चक्रवर्ती…….21
एडन मारक्रम कैच रमनदीप बोल्ड चक्रवर्ती…..29
ट्रिस्टन स्टब्स पगबाधा अक्षर…………………….12
हाइनरिक क्लासन कैच तिलक बोल्ड अर्शदीप…41
डेविड मिलर कैच अक्षर बोल्ड हार्दिक………….18
मार्को यानसन पगबाधा अर्शदीप………………….54
गेराल्ड कोएत्जी नाबाद……………………………02
ऐंडिले सिमेलाने नाबाद……………………………05
अतिरिक्त………………………..छह रन
कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन
विकेट पतन: 1-27, 2-47, 3-68, 4-84, 5-142, 6-167, 7-202
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
अर्शदीप सिंह…….4……0…..37….3
हार्दिक पंड्या…….4……0…..50….1
अक्षर पटेल……….4……0…..29….1
वरुण चक्रवर्ती……4……0…..54….2
रवि बिश्नोई……….4……0…..33….0

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button