रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया…

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट), जॉश हेजलवुड (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद क्रुणाल पंड्या (नाबाद 73) और विराट कोहली (51) की अर्धशतकीय परियों की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटलस को छह विकेट से हराया। 163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और एक समय अपने तीन विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिये थे।
जेकब बेथेल (12) और देवदत्त पड़िक्कल (शून्य) को अक्षर पटेल ने आउटकर आरसीबी को संकट में डाल दिया था। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (छह) को करूण नायर ने रनआउटकर आरसीबी का संकट और बढ़ा दिया। ऐसे समय में बल्लेबाज करने आये क्रुणाल पंड्या ने विराट कोहली के बीच 126 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने पांच गेंदों में (19) रन बनाये। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिये अक्षर पटेल ने दो विकेट लिये। दुश्मांता चमीरा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में जॉश हेजलवुड ने अभिषेक पोरेल को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेली। करुण नायर (चार) को यश दयाल ने आउट किया।
10वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने डुप्लेसी (22) को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। कप्तान अक्षर पटेल (15) और आशुतोष शर्मा (दो) रन बनाकर आउट हुये। केएल राहुल ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक (41) रनों की जूझारू पारी खेली। 20वें ओवर में विप्रज निगम (12) रनआउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में (34) रन बनाये। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और जॉश हेजलवुड ने दो विकेट लिये। यश दयाल और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड…
दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी..
बल्लेबाज……………………………………………….रन
अभिषेक पोरेल कैच जितेश बोल्ड हेजलवुड…..28
फाफ डुप्लेसी कैच कोहली बोल्ड क्रुणाल……….22
करुण नायर कैच भुवनेश्वर बोल्ड यश दयाल……04
के एल राहुल कैच बेथेल बोल्ड भुवनेश्वर………….41
अक्षर पटेल बोल्ड हेजलवुड…………………………15
ट्रिस्टन स्टब्स कैच हेजलवुड बोल्ड भुवनेश्वर…….34
आशुतोष शर्मा बोल्ड भुवनेश्वर………………………02
विप्रज निगम रन आउट (कोहली/भुवनेश्वर)……..12
मिचेल स्टार्क नाबाद…………………………………..00
दुश्मांता चमीरा नाबाद……………………………….00
अतिरिक्त………………………………..चार रन
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन
विकेट पतन: 1-33, 2-44, 3-72, 4-102, 5-118, 6-120, 7-158, 8-162
आरसीबी गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
भुवनेश्वर कुमार……4……..0……33…..3
यश दयाल………….4……..0…….42….1
जॉश हेजलवुड…….4……..0…….36….2
सुयश शर्मा…………4……..0…….22…..0
क्रुणाल पंड्या………4……..0…….28…..1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बल्लेबाजी..
बल्लेबाज…………………………………………………..रन
जेकब बेथेल कैच करुण बोल्ड अक्षर………………..12
विराट कोहली कैच स्टार्क बोल्ड चमीरा……………..51
देवदत्त पड़िक्कल बोल्ड अक्षर………………………..00
रजत पाटीदार रन आउट (करुण)……………………06
क्रुणाल पंड्या नाबाद…………………………………….73
टिम डेविड नाबाद……………………………………….19
अतिरिक्त………………………………चार रन
कुल 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन
विकेट पतन: 1-20, 2-20, 3-26, 4-145
दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी..
गेंदबाज………….ओवर..मेडन..रन..विकेट
अक्षर पटेल……….4………0…..19…..2
मिचेल स्टार्क……..3………0…..31…..0
मुकेश कुमार……3.3…….0…..51……0
विप्रज निगम……..1………0……12…..0
कुलदीप यादव…..4………0……28…..0
दुश्मांता चमीरा….3……….0……24…..1
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट