रेल रोककर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पीटने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

प्रयागराज में रेल रोककर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पीटने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ, 26 जनवरी। जिले में रेलवे की एनटीपीसी (नान टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी की सूचना के बाद प्रयाग स्टेशन पर हंगामा करने वाले छात्रों को लॉज में घुसकर पीटने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। इस मामले में आरोपित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही हंगामा करने वाले 1500 युवकों के खिलाफ नामजद और अज्ञात धारा में एफईआर दर्ज की गई है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं इस घटना पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी ट्वीट आया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी, छात्रों से संयम की अपील है, विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे, जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है, जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है। बता दें कि प्रयागराज की इस घटना के हाथ लगते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस, सपा ने बीजेपी और सीएम योगी पर करारा हमला करते हुए ट्वीट किया है और छात्रों के समर्थन करने की बात कही है। गौरतलब है कि यूपी का चुनाव सर पर आ गया है ऐसे में हर पार्टी जनता का हितैषी बनने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रदर्शन कर रहे युवाओं की समस्याओं का हल निकाले सरकार, गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया जाए : प्रियंका

Related Articles

Back to top button