रेनो बोरियल को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा..
रेनो बोरियल को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा..

नई दिल्ली, 06 मई । हाल ही में रेनो ने रेनो बोरियल एसयूवी के टीज़र को जारी किया, जिससे इसके डिज़ाइन और अन्य फीचर्स का भी पता चला है। यह एसयूवी रेनो की सिस्टर कंपनी डेसिया द्वारा पेश की गई बिगस्टर के समान है, जो डस्टर का 7-सीटर वर्जन है। कहा जा रहा है कि रेनो बोरियल को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, और भारत में इसे 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। रेनो बोरियल का डिज़ाइन और फीचर्स डस्टर के समान होंगे, लेकिन इसे लंबा और ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसमें बड़ी व्हील्ज और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस होगी, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त बनाएगी। ग्लोबल मार्केट में रेनो बोरियल की ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है। अंदर की तरफ पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, अडास, 10-इंच इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और मल्टी-टेरेन मोड्स के साथ एडब्ल्यूडी सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। इसके पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह डस्टर के समान इंजन विकल्पों के साथ आएगा। इनमें 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन होगा, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगा और शहर के ट्रैफिक में 80 प्रतिशत समय तक इलेक्ट्रिक मोड में चल सकता है। इसके अलावा, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी होगा, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 130 बीएचपी पावर जनरेट करेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट