रुस के पत्रकार की ड्रोन हमले में मौत.

रुस के पत्रकार की ड्रोन हमले में मौत.

मॉस्को, 05 जनवरी डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के ड्रोन हमले में रुस के एक युद्ध संवाददाता की मौत हो गई और चार अन्य मीडियाकर्मी घायल हो गए है। रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन ने डोनेट्स्क-गोरलोव्का राजमार्ग पर रूसी पत्रकारों को ले जा रही एक कार को टक्कर मार दी जिससे रूस के अखबार इज़वेस्टिया के संवाददाता अलेक्जेंडर मार्टेम्यानोव की मौत हो गई।
घायलों में शामिल आरआईए नोवोस्ती के संवाददाता मैक्सिम रोमानेंको ने कहा, “गोर्लोव्का में गोलाबारी के बाद का फिल्मांकन करने के बाद हम डोनेट्स्क लौट रहे थे तभी एक कामिकेज़ ड्रोन ने राजमार्ग पर हमारी कार को टक्कर मार दी।”
डोनेट्स्क क्षेत्र के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने टेलीग्राम पर कहा कि सभी घायल पत्रकारों का इलाज चल रहा है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूसी पत्रकारों के खिलाफ हमलों को “योग्य और अपरिहार्य सजा” का सामना करना पड़ेगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button