रुपया 22 पैसे टूटकर 87.41 प्रति डॉलर पर…
रुपया 22 पैसे टूटकर 87.41 प्रति डॉलर पर…

मुंबई, 27 फरवरी रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे टूटकर 87.41 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के नए शुल्क की घोषणाएं करने से वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.26 प्रति डॉलर पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.41 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को 47 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.19 पर बंद हुआ। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शेयर, विदेशी मुद्रा और जिंस बाजार बंद थे।इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.62 पर रहा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट