रिश्वत लेने के आरोप में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र में रिश्वत लेने के आरोप में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 10 नवंबर। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कम्पनी (एमएसईडीसीएल) के कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 57 वर्षीय अभियंता बसवराज रचप्पा बबनाग्रे ने बिजली के नये मीटर लगाने का ठेका देने के लिए एक ठेकेदार से कथित तौर पर पांच हजार रुपये मांगे थे। इसमें कहा गया है कि ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी की ठाणे इकाई में

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी दी महापर्व की बधाई

की, जिसने सोमवार को कल्याण इलाके में स्थित एमएसईडीसीएल कार्यालय में 22 वर्षीय प्रशिक्षु गणेश संजय दल्वी को कथित तौर पर पांच हजार रुपये लेते हुए पकड़ा। वह अभियंता की ओर से वहां पैसे लेने पहुंचा था।

एसीबी ने बताया कि प्रशिक्षु और अभियंता को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दुबई जा रहा एक यात्री 24 लाख रुपये की सऊदी मुद्रा की तस्करी की कोशिश में पकड़ा गया

Related Articles

Back to top button