रिश्वत मामले में हैड कांस्टेबल एवं वकील सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार
रिश्वत मामले में अजमेर में हैड कांस्टेबल एवं वकील सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार
जयपुर, 07 फरवरी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने अजमेर में पुलिस वृत्ताधिकारी (दरगाह) के रीडर सहित तीन लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि दल ने आरोपी रीडर एवं हैड कांस्टेबल भागचंद रावत और वकील मनीष शर्मा एवं कुशाल सिंह को शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रविवार रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके एवं उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस थाना गंज में दर्ज प्रकरण
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गुलाब का फूल (बाल कहानी)
में अंतिम रिपोर्ट लगाने की एवज में भागचंद रावत एवं मनीष शर्मा तीन लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर रविवार रात तीनों आरोपियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल पुलिस वृत्ताधिकारी ( दरगाह) का रीडर है।
आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच करेगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बाजार में बढ़ रही है स्किल्ड ब्रांड मैनेजर्स की मांग