रिश्वत मामले में बूंदी में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार
राजस्थान : रिश्वत मामले में बूंदी में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार
जयपुर, 05 फरवरी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बूंदी में एक आबकारी निरीक्षक को 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। एसीबी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एसीबी के प्रवक्ता ने यहां बताया कि आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता अपने साझेदार की लाइसेंसी शराब बिक्री की दुकान संभालता है और आरोपी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हर घर नल और जल की प्रासंगिकता
आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार उसे तथा उसके सेल्समेन को झूठे मामले में नहीं फंसाने के एवज में प्रतिमाह छह हजार रुपये के अलावा अतिरिक्त 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान करता था।
एजेंसी की टीम ने शिकायत के आधार पर शुक्रवार रात को आरोपी निरीक्षक को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आबकारी निरीक्षक का निजी चालक आरोपी फराजुद्धीन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मजबूत होती केंद्रीकृत राजनीति, दल-बदल का खेल हुआ तेज