रितेश पांडे का गाना पार्टी चलेगी फुल नाईट रिलीज.
रितेश पांडे का गाना पार्टी चलेगी फुल नाईट रिलीज.
मुंबई,। भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार रितेश पांडे का गाना ‘पार्टी चलेगी फुल नाईट’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी फिल्म ‘सनम मेरे हमराज’ का गाना ‘पार्टी चलेगी फुल नाईट’ रिलीज किया गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
सत्या सावरकर ने इस गीत को लिखा है।संगीतकार मधुकर आनंद हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के पास है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट