रिकॉर्ड तोड़ रहा संक्रमण, बीते 24 घंटे में 360 नए मामले, आज से नई पाबंदियां लागू

गाजियाबाद में रिकॉर्ड तोड़ रहा संक्रमण, बीते 24 घंटे में 360 नए मामले, आज से नई पाबंदियां लागू

गाजियाबाद, 06 जनवरी। गाजियाबाद में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में 360 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार को पार कर 1167 हो गई है। यह भी जानकारी दी गई है कि बीते एक दिन में आठ मरीजों का आइसोलेशन पूरा हो गया है। गाजियाबाद में गुरुवार को भी ढाई सौ से ज्यादा मामले आए थे। इन्हीं हालातों को ध्यान में रखते हुए जिले के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पत्रकार संगठनों ने पीआईबी कार्ड के नवीनीकरण में ‘विलंब’ पर चिंता जताई, मंत्री से दखल की मांग की

Related Articles

Back to top button